कम उम्र में की एक्टर ने गुपचुप शादी, सुननी पड़ी थी बातें- और लड़कियों को डेट तो करता...

1 MAY 2025

Credit: instagram

कॉलेज रोमांस फेम गगन अरोड़ा ने साल 2022 में अचानक शादी कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मुदिता संग सात फेरे लिए थे. 

क्यों की जल्दी शादी?

गगन ने कम उम्र में शादी की, जिसकी वजह से वो ट्रोल्स का भी शिकार हुए. हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे लोगों ने उनकी जल्दी शादी करने के फैसले पर सवाल उठाए.

डिजिटल कमेंट्री से गगन अरोड़ा ने कहा कि चाहे ये बात कितनी भी फिल्मी लगे, लेकिन जब मैंने पहली बार अपनी पत्नी को देखा था, तभी मन में ठान लिया था कि इसी लड़की से शादी करूंगा. 

मुदिता को देखा, तो मुझे यकीन हो गया था कि वही मेरी जीवनसाथी बनेगी. गगन ने बताया कि वो अपनी पत्नी को 12 साल से डेट कर रहे थे.

गगन ने आगे कहा कि लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि, 'तू एक्टर है, इतनी जल्दी शादी क्यों कर ली? पहले और लड़कियों को डेट करता.'  

गगन ने कहा कि उन्हें ये सब चीजें मजेदार नहीं लगतीं, क्योंकि लोग ये नहीं समझते कि किसी एक इंसान से सच्चा प्यार करना और एक-दूसरे की ग्रोथ में मदद करना कितना खास होता है. 

गगन ने खुद को ओल्ड स्कूल बतात हुए कहा कि प्यार में होना और उसके साथ आगे बढ़ना ही, असली मजा है. मेरा और मुदिता का रिश्ता शुरू से बहुत साफ और समझदारी भरा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं इस मामले में थोड़ा पुराने ख्यालों का हूं. जब आजकल के रिश्तों में इस्तेमाल होने वाले शब्द जैसे 'सिचुएशनशिप' या 'बेंचिंग' सुनता हूं, तो हैरान रह जाता हूं.

बता दें, गगन और मुदिता मार्च 2022 में पवित्र बंधन में बंधे थे. उन्होंने बेहद इंटीमेट तरीके से शादी रचाई थी और एक महीने बाद सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया था.