सालों बाद CID की टीम का रियूनियन, ACP प्रद्युमन गायब, इस मेंबर ने छोड़ दी दुनिया

22 अप्रैल 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टीवी पर 30 साल तक जनता को लगातार एंटरटेनमेंट का डोज देने वाले शो CID को कोई कैसे भूल सकता है. शो के सभी कलाकार आज भी जनता को याद हैं. हाल ही में इन कलाकारों का एक रीयूनियन हुआ. 

CID टीम का रीयूनियन

CID की डॉक्टर तारिका यानी एक्ट्रेस श्रद्धा मुसले ने सोशल मीडिया पर इस रीयूनियन का फोटो शेयर किया. फोटोज से ये हिंट मिलता है कि श्रद्धा और उनके पति दीपक तोमर ने CID टीम को घर पर होस्ट किया. 

श्रद्धा ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनमें अभिजीत का किरदार निभाने वाले एक्टर आदित्य श्रीवास्तव और दया यानी दयानंद शेट्टी को देखा जा सकता है. 

CID में सीनियर इंस्पेक्टर सचिन का रोल करने वाले ऋषिकेश पांडे और अंशा सईद भी नजर आ रही हैं. अंशा ने 2011 के बाद CID में इंस्पेक्टर पूर्वी का रोल निभाया था. 

श्रद्धा और उनके पति दीपक तोमर के साथ फोटोज में सब-इंस्पेक्टर पंकज का रोल निभाने वाले अजय नागरथ भी स्माइल करते नजर आ रहे हैं. 

अपनी पोस्ट में श्रद्धा ने लिखा कि इस रीयूनियन में शो की कास्ट शिवाजी साटम को मिस कर रही थी, जो CID टीम के हेड ACP प्रद्युम्न का किरदार निभाते थे. 

शिवाजी साटम के साथ उन्होंने जानवी छेदा गोपालिया का भी नाम लिया जिन्हें मिस किया जा रहा था. जानवी ने शो पर इंस्पेक्टर श्रेया का किरदार निभाया था. 

रीयूनियन पर सबने अपने पुराने साथी, दिनेश फड़नीस को याद किया. 4 दिसंबर, 2023 को दिनेश का निधन हो गया था. श्रद्धा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दिनेश फड़नीस आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.