CID के मेकर्स का नया कारनामा, लेकर आ रहे हैं इंडिया का पहला 'साइलेंट मिस्ट्री' एपिसोड

26 April 2025

Credit: Instagram

सोनी टीवी का हिट क्राइम थ्रिलर शो 'CID' हर मायने में खास है. इसकी पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं है. इतने सालों से चला आ रहा ये शो आज भी सभी की पसंद है.

CID में होने वाला है कुछ नया

सीरियल का हर एक किरदार फैंस से इस कदर जुड़ चुका है कि वो किसी और एक्टर की कल्पना भी नहीं कर सकते. हाल ही में एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम शो से बाहर हुए थे जिससे फैंस निराश हुए थे.

उनकी जगह पार्थ समथान ने बतौर एसीपी आयुष्मान ली थी. हालांकि खबर है कि एसीपी प्रद्युमन शो में वापस आ सकते हैं. 'CID' ने अपने करीब 30 साल के टीवी करियर में कई बड़े कारनामे किए हैं.

अब शो के मेकर्स एक और नया, अनोखा कारनामा करने वाले हैं जिसे देखने में फैंस को काफी मजा आने वाला है. 'CID' के नए एपिसोड में हमें एक साइलेंट मिस्ट्री केस दिखाया जाएगा जिसमें सभी ऑफिसर्स बिना बात करे केस सॉल्व करेंगे.

हाल ही में शो के मेकर्स ने इसका एक प्रोमो भी शेयर किया है, जिसमें दयानंद शेट्टी यानी दया फैंस को इस एपिसोड के बारे में बताते हैं. उन्होंने कहा, 'इतने सालों में हमने एक से बढ़कर एक केस सुलझाए हैं.'

'लेकिन इस केस ने हमें कुछ ज्यादा ही हैरान किया है. क्योंकि इसमें बोलना मना है. इस बार बिना बात किए, हम इस केस को सुलझाएंगे.' इसके बाद सभी एक्टर्स चुप हो जाते हैं. शो का ये एपिसोड इसी रविवार को टेलीकास्ट होगा.

ये पहला मौका नहीं है जब 'CID' के मेकर्स ने कुछ नया करने की कोशिश की है. इससे पहले शो में 111 मिनट लंबा सिंगल शॉट एपिसोड भी लाया गया है. उस एपिसोड का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

बात करें CID शो की, तो ये 2018 में बंद होने के 6 साल बाद टीवी पर फैंस की भारी डिमांड के कारण वापस आया है. शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और सोनी टीवी पर स्ट्रीम होता है.