साड़ी में दिखे CID के दया, पहनी नथ-बांधे घुंघरू, हैवी मेकअप में पहचानना मुश्किल

24 JAN

Credit: Instagram

6 साल के गैप के बाद लौटा CID फैंस के बीच छाया हुआ है. शो को नया फ्लेवर देने के लिए मेकर्स कई एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.

दयानंद शेट्टी का नया लुक

सोशल मीडिया पर सीनियर इंस्पेक्टर दया के रोल में दिखने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी का लुक वायरल हो रहा है.

इसमें एक्टर को देख एकबार को आप भी पहचानने में गच्चा खा जाएं. वो रेड शर्ट के साथ रेड साड़ी पहने दिखे रहे हैं.

गले में जूलरी, चेहरे पर लाउड मेकअप, हाथों में गजरा और नाक में ट्रैडिशनल नथ पहने दयानंद को इस लुक में देखना वाकई मजेदार है.

शो के खास सेगमेंट के लिए उन्होंने ये लुक लिया. आंखों को ड्रामेटिक आई मेकअप से हाईलाइट किया है. लिपस्टिक लगाई है. ऑरेंज-ब्लैक कलर से चेहरे पर डिजाइन बनाया है.

एक्टर इस लुक में इंटेंस लग रहे हैं. उन्होंने पैरों में घुंघरू बांधे हैं. फैंस को दयानंद को देखकर कांतारा मूवी के ऋषभ शेट्टी की याद आ गई है.

इस सेगमेंट में पॉपुलर कोटा फेस्टिवल को दिखाया गया है. दया ने जंगल के भक्षकों का नरसंहार करने के लिए ये नया अवतार लिया है.

दयानंद शेट्टी ने इंस्टा पर बिहाइंड द सीन वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उनके चेहरे पर मेकअप हो रहा है. फैंस को एक्टर का ये लुक पसंद आया है.

कमबैक के बाद सीआईडी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है. शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद को साथ देखना ट्रीट से कम नहीं है.