01 May 2025
Credit: Instagram
सोनी टीवी का पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरियल 'CID' सभी को पसंद है. शो के हर एक किरदार का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. फिर चाहे वो एसीपी प्रद्युमन हो या दया.
शो ने सालों-साल दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया है. इसके डायलॉग्स और सीन्स आइकॉनिक माने जाते हैं. दयानंद शेट्टी का दरवाजा तोड़ने वाला सीन उनका ट्रेडमार्क बना हुआ है. इसके अलावा वो शो में काफी सारे फाइटिंग सीन्स भी परफॉर्म करते हैं.
हाल ही में दयानंद शेट्टी ने अपने सीरियल से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. जिसमें वो बताते हैं कि एक बार गलती से उनका हाथ एक सीन के दौरान को-स्टार की नाक पर लग गया था जिसके बाद काफी खून बह गया था.
दयानंद ने 'फिल्मी कीड़ा' संग बातचीत में बताया, 'मैंने CID के सेट पर कई सारे दरवाजे तोड़े हैं, लेकिन मैं कभी अपने को-स्टार को सीन में थप्पड़ मारते समय उसके चेहरे को नहीं छूता.'
'मगर एक बार मेरी उंगलियां सीन में थप्पड़ मारने के दौरान एक एक्टर की नाक पर टच हो गई थीं और फिर उसकी नाक से खून बहने लगा था. वो काफी खतरनाक हो सकता था, लेकिन वो मेरे 22 साल के CID करियर में पहली बार हुआ था.'
बता दें, दयानंद शेट्टी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एक स्पोर्ट्स प्लेयर थे. लेकिन एक चोट की वजह से उन्हें अपने सपने को छोड़ना पड़ा. एक स्पोर्ट्स प्लेयर होने के कारण ही वो स्क्रीन पर इतने ताकतवर नजर आते हैं.
वहीं, दयानंद शेट्टी उर्फ 'दया' ने 'CID' में भी कई गजब के कारनामे किए हैं. उन्होंने शो के पहले सीजन में करीब 1700 से 1800 दरवाजे तोड़े हैं जो अपने आप में ही एक अनोखा रिकॉर्ड है.