1 Fab 2024
Credit: Instagram
CID टेलीविजन के पॉपुलर शोज में से एक है. ये शो 1998 में शुरू हुआ था. 21 साल तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद ये 2018 में ऑफ एयर हो गया.
शों में दयानंद शेट्टी, शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दिनेश फडनीस जैसे तमाम बड़े स्टार्स ने अहम रोल अदा किया था.
CID के फैंस लगातार इसके नये सीजन की डिमांड कर रहे हैं. इस बीच सीनियर इंस्पेक्टर दया का रोल निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने शो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
फेमस यूट्यूबर लक्ष्य माहेश्वरी को दिये इंटरव्यू में CID एक्टर ने कहा- आंतरिक राजनीति के कारण चैनल ने हमारा शो बंद कर दिया.
उन्होंने कहा कि '21 साल तक शो अच्छी तरह चला. जिस स्पीड और क्रेज के साथ शो टीवी पर चल रहा था. उस हिसाब से इसे बंद करने की जरूरत नहीं थी.'
'हो सकता है कि अंदर चल रही पॉलिटिक्स की वजह से बंद हुआ हो या फिर ये नियति भी हो सकती है. कहीं ना कहीं हमको लगता है कि शो को जबरदस्ती बंद किया गया है.'
अगर वाकई दयानंद शेट्टी शो को लेकर जो कह रहे हैं, वो सच है, तो CID को फिर से शुरू किया जाना चाहिए. फैंस भी यही चाहते हैं कि उनका फेवरेट शो टीवी पर वापस लौटे.