'गद्दार' डॉक्टर सालुंखे की CID में होगी वापसी, एसीपी प्रद्युम्न का केस करेंगे सॉल्व?

29 July 2025

Photo: Instagram/@sonytvoffical

सोनी टीवी के सबसे सुपरहिट शो CID का सीजन 2 साल 2024 में शुरू हुआ था और तभी से इसके एपिसोड फैंस का दिल जीत रहे है.

डॉक्टर सालुंखे की वापसी

Photo: Instagram/@Shivaji_satam

हालांकि इस सीजन में काफी कुछ ट्विस्ट दिखाए गए, जिसकी वजह से फैंस काफी उदास भी हुए. जैसे कुछ दिन पहले ही दिखाया गया था कि CID की टीम में कोई गद्दार है.

Photo: Instagram/@narendragupta22

इस गद्दार की वजह से ही एसीपी प्रद्युम्न पर हमला होता है और इसके बाद पार्थ समथान की एंट्री होती है, जो एसीपी पर हमले का केस सॉल्व करने आते हैं.

Photo: Instagram/@narendragupta22

इस जांच में खुलासा होता है कि CID की टीम में ही कोई गद्दार है, और वो गद्दार कोई और नहीं बल्कि  डॉक्टर सालुंखे  ही होते हैं. जिसके बाद उन्हें जेल में भेज दिया जाता है.

Photo: Instagram/@narendragupta22

हालांकि इसके बाद फैंस में काफी निराशा देखने को मिली थी कि शो के बेहतरीन किरदार को विलेन बना दिया गया. सभी को ये लगा कि नरेंद्र गुप्ता शो छोड़ चुके हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Photo: Instagram/@sonytvoffical

लेकिन अब नए ट्विस्ट के साथ उनकी वापसी होने वाली है. एक नया प्रोमो रिलीज़ हुआ है जिसमें हम एसीपी प्रद्युम्न, डॉ. तारिका को एक केस सुलझाने के लिए एक्सपर्ट की मदद लेते हुए देखते हैं.

Photo: Instagram/@sonytvoffical

यानी शो में सालुंखे की वापसी होगी और एसीपी प्रद्युम्न उनसे मदद मांगने जाएंगे. हालांकि इस बात को सस्पेंस रखा गया है कि वो मदद के लिए आएंगे या फिर धोखे देंगे?

Photo: Instagram/@narendragupta22