5 MAY 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्टर पार्थ समथान हाल ही में CID शो से सुर्खियां बटोर रहे हैं, उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की.
पार्थ 34 साल के हैं, उन्होंने बताया कि घरवाले जोर दे रहे हैं कि वो शादी कर लें, लेकिन वो लव मैरिज करना चाहते हैं.
पार्थ ने कहा कि शादी तो अब जल्दी करनी ही पड़ेगी, क्योंकि घर वाले बहुत जोर दे रहे हैं.
मैं पिछले दो-तीन साल से किसी तरह टाल रहा था, लेकिन अब नहीं हो पाएगा. मुझे अरेंज मैरिज ठीक नहीं लगती, इसलिए मेरी शादी लव मैरिज ही होगी.
वैसे भी मैं हमेशा प्यार में यकीन करता हूं. अभी मैं थोड़ा सेटल होने का इंतजार कर रहा हूं. हाल ही में मैंने एक घर लिया है, उसी में व्यस्त हूं.
मैं कई ऐसे लोगों से मिला हूं जो 40 की उम्र के बाद शादी करके पछता रहे हैं. मैं वो गलती नहीं करना चाहता.
पार्थ ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कुछ चीजें सही वक्त पर होनी चाहिए. इसलिए मैं शादी करना चाहता हूं.
पार्थ सीआईडी 2 से पहले कसौटी जिंदगी के शो में नजर आए थे. खबर है कि वो दिशा पाटनी, और निति टेलर को डेट कर चुके हैं.