6 APR 2025
Credit: Instagram
CID फेम शिवाजी साटम की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है. उनकी जोड़ी को देखकर अक्सर हर किसी को लगता था कि कपल की लव मैरिज हुई होगी.
लेकिन ऐसा नहीं था, उनकी अरेंज मैरिज थी और ये शादी उनके पिता ने करवाई थी. शिवाजी की पत्नी 70 के दशक के हिसाब से काफी आगे की सोच रखने वाली महिला थीं.
वहीं एक्टर पारंपरिक मराठी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में किसी को नहीं लगा था कि ये रिश्ता खुद उनके पिता ने कराया होगा. पिता के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए ये मुलाकात हुई थी.
शिवाजी साटम की शादी अरुणा साटम से हुई थी, जो महाराष्ट्र की टीम में कबड्डी खिलाड़ी थीं. उन्होंने छत्रपति शिवाजी पुरस्कार भी जीता था.
बाद में अरुणा ने उसी टीम को बतौर कोच भी संभाला. एक बार एक पुराने इंटरव्यू में शिवाजी ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है.
शिवाजी ने बताया कि पत्नी का इलाज 7 साल तक चला. उस कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान घर-परिवार के साथ-साथ फिल्म जगत के सितारों ने भी उनका साथ दिया, बच्चों को भी अकेले ही संभाला.
शिवाजी ने कहा- बहुत मुश्किल वक्त होता है, लेकिन मुझे लगता है आपके अंदर अचानक ही हिम्मत आ जाती है, सब से जूझने की.
पहले तो जॉइंट फैमिली हुआ करती थी, लेकिन उस वक्त मेरी बहन, भाई-भाभी, मेरी मां, हम सब अगल-बगल के फ्लैट्स में ही रहा करते थे. जरूरत होती थी तो आवाज लगा दिया करते थे.
वो वक्त कैसे गुजरा मैं भी नहीं जानता. बच्चे बड़े हो रहे थे. लेकिन उन्हें सिर्फ बड़ा नहीं करना था, उनकी परवरिश करनी थी, परिवार ने साथ दिया. मैं तो अपनी पत्नी, फिल्म और थियेटर में लगा होता था.