30 NOV 2024
Credit: Instagram
अनन्या पांडे बॉलीवुड की मोस्ट प्रॉमिसिंग और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. अनन्या लैविश लाइफ जीती हैं. लेकिन एक वक्त पर उनके पिता तंगी झेल चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता चंकी पांडे के मुश्किल दिनों पर बात की थी.
अनन्या ने बताया था कि जब वो छोटी थीं, तब उनके पिता के पास कई सालों तक काम नहीं था. वो लंबे वक्त तक घर में बैठे थे. अब चंकी पांडे ने खुद अपने करियर के मुश्किल दौर पर बात की है.
We Are Yuvaa यूट्यूब चैनल पर बेटी अनन्या संग बात करते हुए चंकी पांडे ने कहा कि जब उनके पास काम नहीं था, तब वो टूट गए थे. उन्हें काम ढूंढने के लिए देश छोड़कर बांग्लादेश जाना पड़ा था.
चंकी ने बताया कि वो कभी भी अपनी बेटी को फिल्मों के सेट पर नहीं बुलाते थे, क्योंकि वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे.
बेटी अनन्या से चंकी बोले- तुम सेट पर कभी इसलिए नहीं आईं, क्योंकि जब मेरी और तुम्हारी मम्मी की शादी हुई थी, तब मैं अपने करियर के बुरे दौर में था.
मैं तभी बांग्लादेश से लौटा था और खुद के लिए काम तलाश कर रहा था. मैं कभी उस सिचुएशन में नहीं रहा कि सेट पर अपनी बेटी और पत्नी को कॉल करके बुलाऊं और फिर ये वैसा ही रहा.
90s में एक दौर ऐसा आया था जब चंकी को फिल्ममेकर्स ने लीड रोल देना बंद कर दिए थे. उन्हें सपोर्टिंग रोल मिल रहे थे. अनन्या ने इसपर पिता से पूछा कि क्या उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म हो रहा है?
बेटी के सवाल पर चंकी बोले- 'आंखें' फिल्म के बाद मेरे पास कोई काम नहीं था. मुझे सिर्फ एक फिल्म मिली थी 'तीसरा कौन'. उसके बाद ये पूरी तरह बंद हो गया. इसलिए फिर मुझे बांग्लादेश जाकर वहां फिल्में करनी पड़ीं.
'किस्मत से वो चल पड़ीं. फिर 4-5 सालों तक वही जगह मेरा घर बन गई थी.' चंकी ने कुबूल किया कि वो मुश्किल वक्त था. एक्टर बोले- मैंने काम करना नहीं छोड़ा. मैंने वहां इवेंट कंपनी खोली और इवेंट्स करने लगा था.
मैं जमीन की डील करने लगा. प्रॉपर्टी खरीदने लगा. मैंने घर-घर जाकर काम किया. मैंने अपनी ईगो को अंदर दबा लिया था और खुद से कहा कि मुझे सर्वाइव करना है. इस दौरान मैंने बहुत कुछ देखा.
चंकी ने आगे कहा-मैं पेरेंट्स से पैसे नहीं लेना चाहता था. मैंने कभी उन्हें नहीं बताया कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं. मैंने कभी अपनी पत्नी को भी इसका अंदाजा नहीं होने दिया.