जब चंकी को अंतिम संस्कार में आने के लिए ऑफर हुए थे पैसे, कहा था- जितना रोओगे, उतना कमाओगे

14 June 2025

Credit: Instagram

चंकी पांडे ने शॉकिंग खुलासा किया है. उनका कहना है अंतिम संस्कार में आने के लिए उन्हें पैसे ऑफर किए गए थे. ये 38 साल पुरानी बात है.

चंकी का खुलासा

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में चंकी ने बताया कि गलती से वो किसी अंतिम संस्कार में पहुंच गए थे. वहां जाना उनकी चॉइस नहीं थी.

उनके मुताबिक, 1980s में एक्टर्स के पास पैसे कमाने के रास्ते कम थे. फिल्म, इवेंट्स ही पैसा कमाने का जरिया था. वो अलग दुनिया थी. जहां इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ऐड्स नहीं थे.

उन्होंने बताया कि एक दिन इवेंट ऑर्गनाइजर का उन्हें फोन आया था. वो शूट पर जा रहे थे, तभी ऑर्गनाइजर ने उन्हें 10 मिनट के लिए खास जगह आने को कहा.

वो कहते हैं- उसने कहा मैं एक जगह पर सफेद कपड़ों में आऊं. मुझे लगा कोई थीम होगी. जब मैं पहुंचा तो देखा सभी सफेद कपड़ों में दिखे. मुझे लगा होगा कोई बड़ा इवेंट.

जैसे अंदर गया मेरे सामने डेड बॉडी थी. मुझे लगा उस ऑर्गनाइजर की मौत हो गई. तभी वो ऑर्गनाइजर मेरे पास आया, मैंने पूछा- कौन मरा है?

उसने बताया मुझे अंतिम संस्कार में शामिल होने को बुलाया गया है. मैं चिल्ला नहीं सकता था. क्योंकि ऐसी जगह फंस गया था.

ऑर्गनाइजर ने कहा- अगर तुम रोओगे, तो मैं तुम्हें पैसे दूंगा. मेरे साथ जो एक्टर गया था वो बहुत रोया. जिसके लिए उसे 50 हजार से ज्यादा रुपये मिले थे.

बाद में चंकी को मालूम पड़ा कि मृतक ने काफी लोन लिया था. फैमिली को डर था क्रेडिटर्स पैसा लेने आएंगे. इससे बचने के लिए ऐसा प्लान बनाया था.

रूमर्स फैलाई कि मृतक ने एक फिल्म प्रोड्यूस की और सारा पैसा उसमें डूब गया था. एक्टर्स को इंप्रेशन जमाने के लिए बुलाया गया था, ताकि उसके प्रोड्यूसर बनने की स्टोरी रियल लगे.