23 March, 2022

अनन्या ट्रांसपेरेंट ड्रेस पर ट्रोल, पिता चंकी पांडे क्या बोले? 

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है. 

Pic credit: ananyapanday

अनन्या अपने मासूम और स्टाइलिश अंदाज से फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं.

Pic credit: ananyapanday

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव अनन्या अपने ड्रेसिंग सेंस से भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

Pic credit: ananyapanday

हाल ही में अनन्या करण जौहर की पार्टी में एक ट्रांसपेरेंट ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. 

Video credit: Yogen Shah

कुछ ने अनन्या के इस अंदाज को सराहा, वहीं कुछ ने उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाए. 

Pic credit: ananyapanday

बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने अनन्या पांडे के इस लिबास का जमकर मजाक उड़ाया. 

Pic credit: ananyapanday

कुछ ने उनके कपड़ों के चुनाव पर सवाल उठाए तो वहीं कुछ ने आपत्तिजनक कमेंट्स किए. 

Pic credit: ananyapanday

कपड़ों पर अनन्या की हो रही इस ट्रोलिंग पर उनके पिता चंकी पांडे का रिएक्शन आया है. 

Pic credit: ananyapanday

एक अंग्रेजी पब्लिकेशन से उन्होंने कहा कि अनन्या का ग्लैमरस दिखना शो बिजनेस की डिमांड है. 

Pic credit: ananyapanday


चंकी के मुताबिक, उन्हें भरोसा है कि उनकी बेटियां बिना वल्गर नजर आए कुछ भी पहन सकती हैं.

Pic credit: ananyapanday


चंकी के मुताबिक, 'मैंने अनन्या से कहा, कम से कम लोग इस बारे में बात कर रहे हैं, चाहे अच्छा या बुरा.'

Pic credit: ananyapanday


अनन्या पांडे हाल ही में गहराइयां में नजर आई थीं. दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी उनके कोस्टार थे.

Pic credit: ananyapanday
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More