13 July 2024
Credit: Ananya Panday
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या पांडे खूब नाचीं. बिना किसी की परवाह किए, उन्होंने सेंटर स्टेड लिया हुआ था.
येलो लहंगे-चोली में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लहंगे के साथ इन्होंने कोई जूलरी नहीं पहनी थी. अनन्या के डांस करते हुए के तमाम वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
अनंत और राधिका की शादी में मां भावना पांडे तो आईं थीं, लेकिन पापा चंकी पांडे नहीं आए. हो सकता है उनके पास वर्क कमिटमेंट हो जो उन्हें पूरा करना हो.
अनन्या की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं. उनके गले लगते दिख रही हैं.
फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि अनन्या इस शख्स के साथ रिलेशनशिप में हैं. इस मिस्ट्री मैन की बात करें तो ये एक अमेरिकन है जो अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने आया था.
अनन्या का भी ये कॉमन फ्रेंड हो सकता है. गले लगने से ये तय नहीं होता है कि एक्ट्रेस रिश्ते में हैं या नहीं. हालांकि, फैन्स पूछ रहे हैं कि आखिर ये मिस्ट्री मैन अनन्या संग दोस्ती रखते हैं या उससे ज्यादा.
अनन्या की ओर से इसपर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. पर इतना जरूर है कि एक्ट्रेस अभी कुछ दिनों पहले आदित्य रॉय कपूर संग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में आई हुई थीं.