फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
चंकी पांडे बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्मों में एंट्री तो हीरो बनने के लिए की थी, लेकिन वो साइड एक्टर बनकर ही रह गए.
लीड हीरो नहीं बन पाए चंकी पांडे
चंकी पांडे 26 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके स्ट्रगल की दास्तां.
चंकी पांडे ने साल 1987 में मल्टीस्टारर फिल्म 'आग ही आग' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो सनी देओल के साथ फिल्म 'पाप की दुनिया' में दिखे.
चंकी पांडे ने कई मल्टी हीरो फिल्में कीं. उनके काम को तारीफ भी मिली, लेकिन लीड एक्टर के तौर पर वो अपनी पहचान नहीं बना पाए.
एक वक्त था, जब उन्होंने लीड हीरो बनने के लिए काफी मेहनत और जद्दोजहद की, लेकिन फिर भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.
सलमान, शाहरुख, आमिर और अक्षय जैसे सुपरस्टार्स के दौर में चंकी पांडे को सिर्फ सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर ही काम मिला.
हालांकि, काफी मशक्कत के बाद जब उन्हें लीड एक्टर के तौर पर फिल्में मिलीं, तो उनकी फिल्में फ्लॉप हो गईं.
इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा से ब्रेक लेकर बांग्लादेशी फिल्मों में अपना लक आजमाया. हिंदी फिल्में में फ्लॉप रहे चंकी पांडे का करियर बांग्लादेशी फिल्मों में चमक उठा.
बांग्लादेशी सिनेमा में चंकी पांडे की फिल्में एक के बाद एक हिट होती गईं. देखते ही देखते वो बांग्लादेश के सुपरस्टार बन गए.
चंकी को बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री का शाहरुख खान माना जाने लगा. आज भी उनकी वहां खास पहचान है.
चंकी पांडे की बात करें तो वो मुंबई से आया मेरा दोस्त, अपना सपना मनी मनी, डॉन, फूल एंड फाइनल, ओम शांति ओम, तीस मार खां, हाउसफुल 2, बुलेट राजा, बेगम जान समेत कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.