'मैं इसी देश की हूं... आपको शर्म आनी चाहिए', नस्लभेद का शिकार चुम दरंग का फूटा गुस्सा  

5 MAY 2025

Credit: Instagram

बधाई दो फिल्म फेम चुम दरंग अरुणाचल प्रदेश से आती हैं. नॉर्थ ईस्ट से होने की वजह से एक्ट्रेस कई बार भेदभाव का शिकार हो जाती हैं. 

चुम पर कसे गए ताने

चुम ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें और उनकी कम्यूनिटी को पहले मोमो कहकर चिढ़ाया जाता था, अब कोरोना वायरस कहा जाता है. 

जूम से बातचीत में चुम बोलीं- नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए सबको साथ लेकर चलना बहुत जरूरी है. टीवी और सिनेमा बहुत बड़ी चीजें हैं, क्योंकि इन्हें हर घर में देखा जाता है.

मैंने काफी नस्लभेद झेला है, लेकिन मैं उन कहानियों में ज्यादा नहीं जाना चाहती और खुद को पीड़ित की तरह पेश नहीं करना चाहती. 

नस्लभेद और भेदभाव की बात ये है कि कुछ लोग सच में अनजाने में ऐसा करते हैं, जबकि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा करते हैं.

चुम आगे बोलीं- पहले लोग हमारे साथ भेदभाव वाली बातें करते थे, जैसे हमें 'मोमो' बुलाना. बाद में तो उन्होंने 'कोरोना वायरस' कहना शुरू कर दिया. 

ऐसी बातें और सोच मुझे परेशान तो करती हैं, लेकिन मैं ऐसी हूं जो वहीं पर जवाब देना जानती हूं, और मैंने कई बार ऐसा किया भी है.

चुम ने कहा- जब मैं कहती हूं कि मैं अरुणाचल से हूं, तो इसका मतलब है कि मैं इसी देश की हूं. अगर आप ये नहीं समझते या बार-बार पूछते हैं जबकि मैंने बता दिया है, तो आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए. 

चुम बिग बॉस रिएलिटी शो से चर्चा में आई थीं. वो गंगुबाई काठियावाड़ी फिल्म का भी हिस्सा रही हैं. हाल ही में एल्विश यादव ने भी उनसे रेसिस्ट कमेंट करने पर माफी मांगी थी.