10 साल से TV में कर रही स्ट्रगल, न मिल रहा पैसा-न काम, एक्ट्रेस बोली- अब जाकर मुझे...

25 Jan 2024

फोटो- शिवांगी वर्मा

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'छोटी सरदारनी', 'रिपोर्टर्स' करके पॉपुलर हुईं शिवांगी वर्मा के लिए स्टारडम की जर्नी आसान नहीं रही. पिछले 10 साल से ये छोटे पर्दे से जुड़ी हैं. 

एक्ट्रेस हुई इमोशनल

हाल ही में शिवांगी ने अपने स्ट्रगलिंग डेज पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा- आज के समय में मैं कह सकती हूं कि मैं 100 फीसदी संतुष्ट हूं. 

"जिस तरह के काम को मैं डिजर्व करती हूं, वो मैं कर रही हूं. मैंने जो अचीव किया है, उसके लिए मैं आभारी हूं. पर मेरी लाइफ में स्ट्रगल हमेशा से रहा है."

"मुझे लगता है कि मुझे चाहे कुछ भी बेहतर से बेहतर मिल जाए पर स्ट्रगल हमेशा ही रहा है. मुझे इंडस्ट्री में 10 साल हो गए, पर मैं आजतक स्ट्रगल कर रही हूं."

"हर तरह का स्ट्रगल मैंने किया है. पैसा, खाना, बॉडी इमेज, इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाकर रखने तक में मैंने स्ट्रगल किया है. फिट रहने के लिए, खूबसूरत दिखने के लिए मैंने बहुत पापड़ बेले हैं."

"मेरे अबतक के करियर जर्नी में एक रात भी मैं ठीक से सो नहीं पाई हूं. कुछ न कुछ होता है जो मेरे मेंटस पीस को हानी पहुंचाता रहता है. फाइनेंशियली भी मैंने स्ट्रगल किया है."

"एक समय तो ऐसा आया था, जब मेरी बहन ने मुझे पैसों से मदद की. मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी रही है. आज भी मेरे पेरेंट्स मुझे सपोर्ट करते हैं. इमोशनल टूटी हुई हूं. मुझे याद है, मैंने एक गाने के लिए वजन बढ़ाया था, मैं बहुत ट्रोल हुई थी और मैं टूट गई थी."