1998 में आई करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है' ने सफलता के झंडे गाड़े थे.
इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के बीच एक ट्रायंगल लव स्टोरी थी.
Pic credit: sanaofficial instagramफिल्म में तीनों स्टार के काम को लोगों ने बेहद पसंद किया था.
Pic credit: sanaofficial instagramसबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म में रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाने वालीं सना सईद ने हासिल की थी.
Pic credit: sanaofficial instagramफिल्म में छोटी अंजलि के किरदार से सभी का दिल जीतने वालीं सना सईद अब बड़ी हो गई हैं.
Pic credit: sanaofficial instagramसना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
Pic credit: sanaofficial instagramवह अक्सर अपनी फोटोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.
Pic credit: sanaofficial instagramइन तस्वीरों में सना बेहद ही ग्लैमरस नजर आती हैं.
Pic credit: sanaofficial instagramसना सईद की उम्र अब 33 साल हो गई है.
Pic credit: sanaofficial instagramउन्हें वह लोकप्रियता हासिल नहीं हो सकी जिसकी वो हकदार थीं.
Pic credit: sanaofficial instagramकुछ फिल्मों और शो करने के बाद सना सईद अचानक बड़े पर्दे से गायब हो गईं.
Pic credit: sanaofficial instagram