शादी के बंधन में बंधे कोरियोग्राफर
मुबारक हो! कोरियोग्राफर तुषार कालिया और त्रिवेणी बरमन ने शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरु किया है.
पिछले साल मई में तुषार कालिया ने त्रिवेणी बरमन संग सगाई करके फैंस को सरप्राइज किया था.
वहीं अब उन्होंने वेडिंग सीजन में शादी करके फैंस को डबल खुशी दी है.
शादी पर तुषार ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में अपनी दुल्हन को निहारते नजर आए.
लाल कलर के लहंगे में दुल्हन बनीं त्रिवेणी बरमन की खूबसूरती देखने लायक थी.
दूल्हा-दुल्हन के रूप में तुषार-त्रिवेणी इतने खूबसूरत लगे कि उन पर से निगाहें हटाना मुश्किल हुआ.
असम की रहने वाली त्रिवेणी बरमन मॉडल हैं, जो कई इंडियन ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा भी ले चुकी हैं.
त्रिवेणी बरमन और तुषार कालिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
वहीं अब दोनों ने शादी करके अपनी नई जिंदगी शुरु करने का फैसला लिया. तुषार और त्रिवेणी की नई शुरुआत पर हर कोई उन्हें बधाई देता नजर आ रहा है.