फराह खान ने अपने कुक को बनाया स्टार, शोहरत देख चौकीं कोरियोग्राफर, बोलीं- उसकी जिंदगी बदल गई

22 JUNE 2025

Credit: Instagram

फेमस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान अब एक यूट्यूबर भी बन चुकी हैं. उनके कुकिंग व्लॉग्स यूट्यूब पर ट्रेंड में रहते हैं. 

फराह के लिए क्या बोलीं गीता?

फराह खान के कुकिंग व्लॉग के जरिए उनके कुक दिलीप भी आम इंसान से एक स्टार बन चुके हैं. दिलीप की सादगी फैंस को इंप्रेस कर रही है. 

वहीं, अब फराह खान संग सालों काम कर चुकीं कोरियोग्राफर गीता कपूर ने बताया कि फराह ने किस तरह एक मामूली कुक को स्टार बना दिया है और वो अपने कुक दिलीप की बढ़ती पॉपुलैरिटी देखकर खुश होती हैं. 

हिंदी रश संग लेटेस्ट इंटरव्यू में गीता कपूर ने फराह खान की तारीफ करते हुए कहा कि वो आज जो कुछ भी हैं उन्हीं की वजह से हैं. 

गीता कपूर ने आगे फराह को एक ट्रेंडसेटर बताया. गीता बोलीं- फराह को ये भी पता है कि सोशल मीडिया की मार्केट को कैसे कैप्चर करना है.

'फराह ने कुकिंग का शो बनाया है, जिससे उनके कुक दिलीप की जिंदगी बन गई है. वो इन दिनों कोलैबोरेशन कर रहे हैं.'

'फराह खान शानदार इंसान हैं. व्लॉग में दिलीप को ज्यादा फेम मिलने से भी फराह को कोई दिक्कत नहीं है. उनको लगता है कि जो आपकी किस्मत का है, वो कोई नहीं छीन सकता. सबको उनका हक जरूर मिलता है.'

बता दें कि फराह अपने कुकिंग व्लॉग्स में कई बड़े टीवी और बॉलीवुड सितारों के घर जाती हैं और उनकी रेसिपी शेयर करती हैं. फराह के व्लॉग में उनके कुक दिलीप को खूब प्यार मिल रहा है.