बिन शादी बनीं करोड़ों की मां! शो जज करने पर हुईं ट्रोल, गीता बोलीं- मोटी-सांड बुलाते थे...

4 MAY 2025

Credit: Instagram

कोरियोग्राफर गीता कपूर 51 साल की हैं. उन्होंने शादी नहीं की है, न ही उनका कोई बेबी है, लेकिन सभी उन्हें गीता मां कहकर बुलाते हैं. 

कैसे मां बनीं गीता?

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से बातचीत में गीता ने बताया कि कैसे उनके इस मां वाले सफर की शुरुआत हुई. साथ ही बात की कि उन्हें शो जज करने पर कितना ट्रोल किया जाता था. 

गीता बोलीं- मैं बिन शादी बच्चों की मां बनी हूं. शो में पहली बार एक डांसर ने मुझे मां कहा, फिर डीआईडी में मेरे साउथ इंडियन असिस्टेंट मुझसे मां कहकर बात करते थे, वहां से सभी बच्चों ने पकड़ लिया. 

फिर शो के होस्ट जय भानुशाली ने उसका मजाक उड़ाया, कि इनको तो सब मां-मां कहते हैं. लेकिन मुझे अच्छा लगा, क्योंकि मेरे लिए ये काम किया. ये तभी से लोगों के बीच अटक गया. 

2008 से ये चलता आ रहा है. मुझे तब अंदाजा हुआ जब एक मॉल में एक बुजुर्ग ने मुझसे अपने पोते को आशीर्वाद देने के लिए कहा. तब पता चला कि मां शब्द की अहमियत कितनी है. 

गीता ने आगे बताया कि उससे पहले जब वो पॉपुलर नहीं थीं तो उन्हें बहुत हेट मिलती थी. लोग वीडियोज पर कमेंट कर ताना दिया करते थे. 

गीता बोलीं- मोटी, क्या कह रही है शो पर. ऐसे फैन मेल आते थे- सांड क्या कर रही है. रेमो और टेरेंस तो तब काफी पॉपुलर हुआ करते थे. मैं तब कुछ नहीं थी. 

मुझे कहा जाता था कि नल्ली सांड क्या कर रही हो उनके बीच में. तेरा वहां होना बनता नहीं है. पहले तो सच में हिट करता है, लगता है मैंने क्या बिगाड़ा है इनका. आप रोते हो लेकिन फिर समझ जाते हो. 

गीता ने कहा कि आप कितना सोचोगे, काम तो नहीं रुकेगा. आप नहीं रहोगे तो कोई और कर लेगा आपकी जगह. फिर आप समझना सीख जाते हो.