1 May 2025
Credit: Farah Khan
कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर ने साल 2004 में शिरीश कुंदर से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. आईवीएफ की मदद से फराह ने ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया था.
फराह, यूट्यूब पर अपने व्लॉग्स बनाकर डालती हैं. बहुत कम ऐसा देखा जाता है, जब फराह, अपने बच्चों और ससुराल में से किसी को व्लॉग में रिवील करती हैं.
बीते साल फराह ने अपनी सास को व्लॉग का हिस्सा बनाया था. इस वीडियो को अबतक 2.2 मिलियन यानी 22 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये वीडियो इसलिए भी वायरल हुआ था क्योंकि फराह ने शादी के 20 सालों में पहली बार कैमरे के सामने अपनी सास के पैर छुए थे.
सास घर में एंट्री ले रही थीं, फराह ने जैसे ही दरवाजा खोला, उनके पैर छुए. सास ने ताना मारते हुए फराह से कहा कि पहली बार 20 सालों में पैर छू रही हो तुम.
इसपर फराह ने कहा- कैमरा के लिए करना पड़ता है. दोनों के बीच की ये छोटी सी बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
बता दें कि फराह अक्सर ही अपने वीडियोज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में इन्होंने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' जज किया था.