फराह खान के कुक दिलीप की हुई तरक्की, 3 मंजिला घर के बने मालिक, बोले- अभी मुझे...

20 June 2025

Credit: Farah Khan

कोरियोग्राफर फराह खान का कुक दिलीप काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जबसे वो फराह के यूट्यूब व्लॉग में आना शुरू हुआ है, तभी से इनकी डिमांड काफी बढ़ गई है.

पॉपुलर हुआ फराह का कुक

कई सेलेब्स उनसे अपने घर पर खाना बनवाना चाहते हैं, लेकिन दिलीप, फराह के साथ एकदम लॉयल हैं. कुछ दिनों पहले फराह के साथ दिलीप मालदीव गए थे, वो भी वेकेशन पर.

सिर्फ इतना ही नहीं, दिलीप एक एड में भी नजर आ चुके हैं. इनकी हर ओर चर्चा हो रही है. फराह के लेटेस्ट व्लॉग में दिलीप ने बताया है कि उन्होंने पैसे जोड़कर बिहार में अपना घर बना लिया है.

दिलीप, बिहार जा रहे हैं, एक शादी अटेंड करने. उन्होंने बताया कि वो घर पर भी काम करवाएंगे. बाहर का ढांचा खड़ा हो चुका है. अंदर अभी इंटीरियर का काम बाकी है. 

और भी बहुत सारा काम पेंडिंग है. बच्चों का रूम, पूजा का कमरा और उनका खुद का रूम सब कुछ अलग-अलग बनवाया है. घर काफी हवादार भी है.

दिलीप चाहते हैं कि वो अपने घर के अंदर स्विमिंग पूल भी बनवाएं, इसके लिए लेकिन लोगों को सब्सक्राइब करना होगा, तभी उनके फॉलोअर्स बढ़ेंगे और वो पैसा कमा पाएंगे. 

ये बात दिलीप ने मस्ती-मजाक में कही. पर फैन्स दिलीप की तरक्की के लिए काफी खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि ये शायद पहला सेलिब्रिटी कुक है जो इतना बड़ा आदमी बन गया है.