13 Apr 2025
Credit: Farah Khan
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान यूट्यूब पर काफी एक्टिव हो चुकी हैं. अक्सर ही कुकिंग वीडियोज अपलोड करती नजर आती हैं.
फराह के साथ उनका कुक दिलीप भी नजर आता है. पर आजकल वो बिहार अपने गांव गया हुआ है. दरअसल, दिलीप अपना घर बनवा रहे हैं.
दिलीप ने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि वो अपने पूर्वजों का घर रेनोवेट करवा रहे हैं. बिहार में स्थित वो खुद का 3 मंजिला घर बनवा रहे हैं.
इस घर में करीब 6 बेडरूम्स होंगे. सामने की ओर गार्डन होगा, जिसमें ढेर सारे आम के पेड़ लगाए जाएंगे. घर के पास ही एक नदी है, जहां से लोग मछली पकड़कर पका सकते हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, उस पानी में नहा भी सकते हैं. घर के बाग में दिलीप चेस्टनट (एक तरह का नट) उगाने वाले हैं. इस घर में दिलीप अपने पूरे परिवार के साथ रहेंगे.
परिवार में पत्नी, 3 बेटे और भाई का परिवार है. साथ में पेरेंट्स भी रहेंगे. इस व्लॉग पर अबतक 7 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. फैन्स दिलीप के परिवार को देखकर काफी खुश हो रहे हैं.