टूटी चिरंजीवी की भतीजी की शादी, तीन साल बाद पति से हुई अलग

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ एक्ट्रेस निहारिका का उनके पति चैतन्य से तलाक हो गया है. हालांकि वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कपल की शादी को तीन साल ही हुए थे. 

एक्ट्रेस के रिश्ते में आई दरार

निहारिका और चैतन्य की शादी साल 2020 में हुई थी. दोनों के अलग होने की खबरें तभी से आने लगीं जब उन्होनें इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. वहीं साथ की फोटोज कों भी डिलीट कर दिया था.

अब तक दोनों के डिवोर्स लेने का कारण सामने नहीं आया है. एक पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के डाक्यूमेंट्स से ये पता चला है कि ये डिवोर्स चैतन्य ने फाइल किया था. 

चिरंजीवी और पवन कल्याण की भतीजी निहारिका ने डिवोर्स की खबरों का हिंट तभी दे दिया था, जब वो अपने भाई वरुण की इंगेजमेंट में अकेले पहुंची थी.

निहारिका और चैतन्य की इंगेजमेंट अगस्त 2020 में हुई थी. इस सेरेमनी में दोनों के करीबी रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे.

निहारिका को तेलुगु फिल्म Oka Manasu और Happy Wedding के लिए जाना जाता है. वो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 

चैतन्य पूर्व आईजी जे प्रभाकर राव के बेटे हैं. उन्होनें बिट्स पिलानी और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से पढ़ाई की है. फिलहाल वो हैदराबाद की एक एमएनसी कंपनी में बिजनेस स्ट्रेटिजिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं.

निहारिका और चैतन्य की शादी में साउथ के जाने-माने एक्टर्स और रिश्तेदार चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी, राम चरण और उनकी पत्नी उपासना, सई धरम तेज, श्रीजा कल्याण शामिल हुए थे. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो निहारिका लंबे समय के ब्रेक बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'डेड पिक्सल्स' से वापसी कर रही हैं.