गांव में गोबर उठाकर एक्ट्रेस ने की उल्टी, चिंकी-मिंकी हुईं परेशान, चीखने लगी TV की 'बहुरानी'

7 AUG 2025

Photo: Screengrab

शो 'छोरियां चली गांव' ऑडियंस के दिलों पर राज कर रहा है. हसीनाओं को देसी लाइफ जीते देखना लोगों को एक्साइट कर रहा है.

अनीता की हालत खराब

Photo: Screengrab

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर चिंकी मिंकी उर्फ सुरभि-समृद्धि भी शो का हिस्सा हैं. देसी लाइफ में एडजस्ट करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.

Photo: Screengrab

शो में मिंकी (समृद्धि) को दातून के बाद राख से ब्रश करने को कहा गया है. नीम के कड़वे टेस्ट से वो उभरे भी नहीं थे कि, राख से ब्रश करने पर वो हैरान दिखीं.

Photo: Screengrab

लेकिन वो ये नहीं जानतीं कि राख क्या होती है. तब गांव की महिला ने मजाक में उन्हें डराते हुए कहा कि राख उपले से बनती है. ये जानकर चिंकी शॉक्ड हो जाती हैं

Photo: Screengrab

वो मायूस होते हुए कहती हैं- आपने सुबह सुबह हमें गोबर खिला दिया. सुबह उठते ही मेरे मुंह में चाय-कॉफी की जगह गोबर था.

Photo: Instagram @zeetv

सबसे मजेदार था डॉली जावेद और अनीता हसनंदानी का गोबर उठाने से डरना. दोनों ने हाथ जोड़ लिए थे, गोबर का काम करने से मना कर दिया था.

Photo: Screengrab

फिर दादी के कहने पर दोनों ने गोबर उठाया. ऐसा करते हुए वो चीखने लगी थीं. अनीता हसनंदानी ने गोबर संग अपने एक्सपीरियंस को घिनौना कहा.

Photo: Screengrab

रमीत ने भी गोबर उठाया. वो मस्ती में कहती हैं- गोबर-गोबर हर जगह, यहां गोबर वहां गोबर. गोबर की स्मेल पर वो उल्टी करने लगती हैं. डॉली-अनीता ने फर्श पर गोबर से लिपाई भी की.

Photo: Screengrab

उर्फी की बहन डॉली ने चूल्हे पर रोटी बनाई. शो में डॉली का सेंस ऑफ ह्यूमर सबको काफी पसंद आ रहा है. उनका सबके साथ अच्छा बॉन्ड बन गया है.

Photo: Screengrab