15 July 2025
Photo: instagram @surabhi.samriddhi
बीते दिनों फैंस को तब झटका लगा जब पॉपुलर ट्विन इंफ्लुएंसर सुरभि और समृद्धि यानी चिंकी-मिंकी ने अलग होने का ऐलान किया था. हालांकि ये ब्लफ था.
Photo: instagram @surabhi.samriddhi
दोनों ने रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' का पीआर करने के लिए ये झूठ बोला था. चिंकी और मिंकी दोनों साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगी.
Photo: instagram @surabhi.samriddhi
न्यूज 18 संग बातचीत में उन्होंने अपने अलग होने के झूठ पर रिएक्ट किया. वो कहती हैं- ये बस शो के लिए था. हम शो में अलग-अलग खेलेंगे.
Photo: instagram @surabhi.samriddhi
हम शो के लिए अलग हुए. शो खत्म होने के बाद हम दोनों फिर से साथ आ जाएंगे. लेकिन लोगों के कमेंट्स से हमारा दिल भर आया.
Photo: instagram @surabhi.samriddhi
हमें मालूम चला कि वे हमें कितना प्यार करते हैं. समृद्धि ने फैंस को भरोसा दिलाया कि उनकी जोड़ी कभी नहीं टूटने वाली है.
Photo: instagram @surabhi.samriddhi
वो कहती हैं- मैं मर जाऊंगी अगर चिंकी मिंकी कभी अलग होंगे. हम कभी अलग नहीं हो सकते हैं. कई ने हमें अलग करने की कोशिश की. लेकिन हमने उस इंसान को ही अलग कर दिया.
Photo: instagram @surabhi.samriddhi
फैंस दोनों बहनों को जल्द जीटीवी के रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में देखेंगे. जुड़वां बहनें शो में एकसाथ गेम नहीं खेलेंगी.
Photo: instagram @surabhi.samriddhi
उन्होंने स्क्रीन पर अपने लिए खेलते देखना एक्साइटिंग होने वाला है. रियलिटी शो में दोनों बहनें गांव जैसी लाइफ बिताएंगी. उनका देसीपन शो में दिखेगा.
Photo: instagram @surabhi.samriddhi
चिंकी-मिंकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. वो टिकटॉक से फेमस हुई थीं. 2019 में कपिल के शो में भी दिखी थीं.
Photo: instagram @surabhi.samriddhi