13 AUG 2025
Photo: Instagram @zeetv
जुड़वां बहनें और सोशल मीडिया सेंसेशन चिंकी-मिंकी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में धमाल मचा रही हैं. चिंकी-मिंकी के बीच बहुत प्यार है.
Photo: Instagram @zeetv
दोनों साथ में हर काम करती हैं. एक जैसे कपड़े पहनती हैं. एक जैसी दिखती हैं. फैंस भी उन्हें देखकर पहचान नहीं पाते हैं कि आखिर दोनों में से चिंकी कौन है और मिंकी कौन है?
Photo: Instagram @zeetv
मगर अब 'छोरियां चली गांव' में चिंकी-मिंकी आपस में भिड़ती नजर आईं. दोनों के बीच कुश्ती का मुकाबला हुआ. दोनों एक दूसरे संग धक्का-मुक्का करती दिखीं.
Photo: Instagram @zeetv
चिंकी-मिंकी को टीवी पर पहली बार आपस में लड़ते देखना फैंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं है. बहनों की टक्कर देखकर गांव वाले भी खुशी से चहकते दिखे. उन्होंने खूब तालियां बजाईं.
Photo: Instagram @zeetv
इसके अलावा चिंकी-मिंकी को गांव के दो जुड़वां बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी मिली. दो बच्चों को खाना खिलाने से लेकर उनके कपड़े बदलने तक, चिंकी-मिंकी ने काफी बेहतरीन तरीके से बच्चों का ध्यान रखा.
Photo: Instagram @zeetv
बच्चों का ख्याल रखते-रखते चिंकी-मिंकी इमोशनल होती दिखीं. उन्होंने कहा कि अब उन्हें समझ आ रहा है कि उनकी मां ने उन्हें कितनी मेहनत से पाला है.
Photo: Instagram @zeetv
जुड़वां बहनों चिंकी-मिंकी का देसी अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. शो भी फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. वैसे आपका क्या कहना है.
Photo: Instagram @zeetv