13 Aug 2025
Photo: Instagram @/surabhi.samriddhi
जीटीवी के शो छोरियां चली गांव में टीवी की हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं. शो में हर दिन उनकी अग्निपरीक्षा हो रही है.
Photo: Instagram @/surabhi.samriddhi
छोरियों को बच्चे संभालने का नया टास्क मिला है. गांव में जाकर उन्हें रिश्ते बनाने हैं. हर सेलेब्रिटी को एक घर दिया गया है. जिसमें मौजूद बच्चे की देखरेख उन्हें करनी है.
Photo: Instagram @/surabhi.samriddhi
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर चिंकी मिंकी यानी सुरभि और समृद्धि को जुड़वां बच्चे संभालने के लिए दिया गया था.
Photo: Instagram @zeetv
शो के होस्ट रणविजय ने उनसे पूछा कि उनके लिए जुड़वां बच्चों की देखभाल करना कितना टफ रहा था? दोनों ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
Photo: Instagram @/surabhi.samriddhi
उन्होंने कहा कि वे जुड़वा बच्चे सारे काम एकसाथ करते हैं. दोनों को पहचानने में भी वो कंफ्यूज हो रही थीं.
Photo: Instagram @/surabhi.samriddhi
चिंकी और मिंकी ने एडमिट किया कि जुड़वां बच्चों की देखभाल करने में उनकी हालत खराब हो गई थी. उन्होंने अपनी मां को सलाम किया.
Photo: Instagram @/surabhi.samriddhi
चिंकी-मिंकी ने कहा- आज हमें पता चला हमारी मां ने अकेले हमें कितनी मुश्किलों से पाला होगा. उन्हें हमारा सलाम है.
Photo: Instagram @/surabhi.samriddhi
चिंकी-मिंकी देसी शो छोरियां चली गांव में धमाल मचा रही हैं. खास बात ये है कि हमेशा साथ रहने वाली ये बहनें शो में अलग अलग खेल रही हैं.
Photo: Instagram @/surabhi.samriddhi
दोनों की टीम अलग है. कुश्ती वाले टास्क के दौरान दोनों बहनें एक दूसरे के खिलाफ होकर अखाड़े में लड़ रही थीं. दोनों ने कमाल का टीम स्प्रिट दिखाया.
Photo: Instagram @zeetv