11 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में नजर आईं 'चिंकी-मिंकी' यानी एक्ट्रेस सुरभि और समृद्धि ने महज 25 साल की उम्र में अपने सपनों का घर बना लिया है.
सुरभि और समृद्धि जुड़वा बहनें हैं, जो साथ में एक्टिंग करती हैं. दोनों ने मिलकर ही नया घर खरीद लिया है, जिसका नाम उन्होंने 'सुकून' रखा है.
दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए घर की फोटो शेयर की हैं. इनमें उन्हें गृहपूजा और परिवार संग डांस करते देखा जा सकता है.
सुरभि और समृद्धि ने बताया है कि उनके नए घर के इंटीरियर पर उनकी मां सुमति मेहरा ने काम किया है. दोनों बहनों ने अपनी मां की भी खूब तारीफ की.
दोनों बहनों का घर ऑफ व्हाइट इंटीरियर वाला है. उन्होंने बताया कि नए घर में पहला कदम रखते ही उन्हें सुकून मिल गया था, इसलिए उन्होंने घर का नाम भी यही रखा.
सुरभि और समृद्धि को 'द कपिल शर्मा शो'में चिंकी-मिंकी का किरदार निभाकर पहचान मिली थी. इसके बाद उन्हें अलग-अलग इवेंट्स और शोज में देखा गया.
सोशल मीडिया पर दोनों बहनों को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. एक्ट्रेसेज ने 7 जुलाई को अपने नए घर में परिवार सहित शिफ्ट कर लिया था.