रीवा अरोड़ा की खुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है. उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू रही हैं. दिनों दिन उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब रीवा के 10 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इस अचीवमेंट को देखते हुए एक्ट्रेस की मां ने उन्हें एक खास तोहफा दिया है.
रीवा को मां निशा अरोड़ा से तोहफे में एक ऑडी क्यू 3 कार गिफ्ट में मिली है. इसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है.
ये गाड़ी 44 लाख की है. रीवा ने सोशल मीडिया पर अपने इस अचीवमेंट की कुछ फोटोज शेयर की हैं. जहां एक्ट्रेस रेड कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं.
उन्होंने अपनी नई कार के साथ कई तस्वीरें खिंचवाई. साथ में 10 मिलियन को दर्शाते हुए गुब्बारे के साथ पोज भी दिया. वहीं कैप्शन में अपनी मां को थैंक्यू कहा है.
रीवा के इस अचीवमेंट पर फैंस जहां बेहद खुश नजर आए और बधाई दी. वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. उनकी उम्र को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गई.
कई यूजर्स ने पूछा कि वो 13 साल की है या नहीं. और क्या उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है? एक यूजर ने लिखा- आप तो चाइल्ड एक्ट्रेस हैं, गाड़ी चलाएगा कौन?
रीवा अरोड़ा की उम्र पर लंबे समय से बहस छिड़ती आई है. पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उनकी उम्र 13 साल बताई जाती है, जबकि उनकी मां ने कहा था वो 10वीं में हैं, वो 12-13 साल की कैसे हो सकती है.
रीवा हाल ही में रकुल प्रीत की फिल्म छतरीवाली में नजर आई थीं. उनके रोल को सभी ने पसंद किया था.