टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नन्ही कुल्फी का रोल निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट आकृति शर्मा छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
कुल्फी का रोल निभाकर आकृति शर्मा को घर-घर में पहचान मिली थी. तब आकृति काफी छोटी हुआ करती थीं.
अब आकृति शर्मा काफी बड़ी हो गई हैं. 12 साल की आकृति सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और अपने मजेदार वीडियो शेयर करती हैं.
जल्द ही आकृति शर्मा नए टीवी शो 'सुहागन' से छोटे पर्दे पर वापस लौट रही हैं. ये बिंदिया नाम की एक लड़की की दिल छूने वाली कहानी होगी.
चाइल्ड एक्ट्रेस कुरंगी के साथ आकृति इस शो में काम कर रही हैं. दोनों बहनों का रोल निभाती नजर आएंगी, जो एक दूसरे से एकदम अलग हैं.
जब हम सभी ने कुल्फी के रूप में आकृति को देखा था, तब वो बहुत छोटी हुआ करती थीं. लेकिन अब आकृति शर्मा काफी बड़ी हो गई हैं.
उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है. सोशल मीडिया पर आकृति अपनी डांस वीडियो शेयर करती हैं. इसके अलावा कई अडवेंचर्स पर भी वो जाती रहती हैं.
आकृति शर्मा बेहद क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट्स में से एक हैं. साथ ही वो काफी टैलेंटेड भी हैं. उन्होंने बताया कि अपने नए शो 'सुहागन' में काम करने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं.
आकृति शर्मा ने 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' के अलावा सीरियल 'पापनाशिनी गंगा' में भी काम किया हुआ है. देखना होगा कि उनका नया शो कैसा है.