18 APR
Credit: Instagram
टीवी पर जल्द नया शो आने वाला है. नाम है 'चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान'. शो का प्रोमो इंटरनेट पर बज बनाए हुए है.
शो में पृथ्वीराज के बचपन का रोल चाइल्ड एक्टर उर्वा सावलिया निभा रहे हैं. ये आइकॉनिक रोल करने को लेकर वे एक्साइटेड हैं.
शो में उनके पिता का रोल टीवी के दिग्गज एक्टर रोनित रॉय ने किया है. इतने बड़े एक्टर संग स्क्रीन शेयर करने पर उर्वा को काफी कुछ सीखने को मिला.
प्रोमो में उर्वा का रोल प्रॉमिसिंग लगा है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने 6 महीने तैयारी की है.
चाइल्ड स्टार ने तलवारबाजी, घुड़सवारी सीखी है. उर्वा के करियर की ग्रोथ के लिए ये शो काफी अहम और बड़ा है.
इससे पहले किए शोज से उन्हें पहचान नहीं मिली है. वो एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं.
सालों पहले रजत टोकस ने पृथ्वीराज का रोल प्ले किया था. इस किरदार में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि आज तक उन्हें याद किया जाता है.
फैंस को उम्मीद है उर्वा इस रोल को शिद्दत से निभाकर लाइमलाइट लूटेंगे. अभी शो की प्रीमियर डेट अनाउंस नहीं हुई है.