एक्टर ने किया ट्रांसजेंडर का रोल
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई फिल्म 'लक्ष्मी' में नजर आए एक्टर आर्यन प्रीत इंडस्ट्री में अपना नाम बना रहे हैं. चाइल्ड एक्टर आर्यन ने अभी से अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया है.
टीवी सीरियल 'पुण्यशलोक अहिल्याबाई' और 'कुल्फीकुमार बाजेवाला' में नजर आ चुके आर्यन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' में बढ़िया परफॉरमेंस दी थी.
'लक्ष्मी' में आर्यन प्रीत ने अक्षय कुमार के बचपन का रोल निभाया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने से डर रहे थे.
आर्यन बताते हैं, 'मुझे याद है जब मैं लक्ष्मी के ऑडिशन के लिए गया था. मैं थोड़ा कन्फ्यूज था. लेकिन एक एक्टर के तौर पर मैं खुद को चैलेंज करना चाहता था.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं ये सोचकर परेशान था कि कहीं मैं टाइपकास्ट ना हो जाऊं. लेकिन मैं उत्साहित भी था क्योंकि इस किरदार को बाद में अक्षय कुमार निभाने वाले थे, जो मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं.'
आर्यन प्रीत कहते हैं, 'मुझे लक्ष्मी के बाद एक और बड़ा मौका मिला. मैंने फिल्म बच्चन पांडे में भी अक्षय सर के बचपन का रोल निभाया. ये बहुत बढ़िया फीलिंग थी.'
आर्यन प्रीत बताते हैं कि उनके ऑडिशन की तारीफ डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने की थी. साथ ही फिल्म में परफॉरमेंस के लिए भी उन्हें सराहा गया था. इस सबसे वो काफी खुश हुए थे.
आर्यन फिल्म 'लक्ष्मी' को करने के अपने फैसले से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में समाज को तीसरे जेंडर की इज्जत करना सिखाती हैं. ये काफी पावरफुल रोल था, जिसे देखकर उनका परिवार और दोस्त भी खुश हुए थे.