टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'चिड़ियाघर' को काफी पसंद किया जाता था. इस शो में गधा प्रसाद का किरदार इतना लोकप्रिय था कि शायद ही कोई इसे भूल पाया होगा.
'चिड़ियाघर' में 'गधा प्रसाद' का रोल निभाने वाले एक्टर का असली नाम जीतू शिवहरे है. उन्होंने अपनी लाजवाब कॉमेडी से हर किसी का दिल जीत लिया था.
शो में तो गधा प्रसाद की शादी 3 बार हुई थी, पर रियल लाइफ में जीतू की शादी साल 2016 में श्वेता जायसवाल से हुई है. दोनों की शादी का किस्सा भी काफी दिलचस्प रहा है.
जीतू और श्वेता की पहली मुलाकात लखनऊ में हुई थी. एक इंटरव्यू में जीतू ने बताया था कि "जब मैं श्वेता से मिलने उसके घर गया तो उसके पिता ने मुझसे पूछा क्या आपने 3 बार शादी की है आखिर सच क्या है."
जीतू बताते हैं, "मैंने श्वेता के पिता को समझाया कि वो शादी टीवी सीरियल में हुई थी. असल जिंदगी में तो मैं अब तक कुंवारा ही हूं तब जाकर वो रिश्ते के लिए माने थे."
जीतू की पत्नी एक बैंकर हैं और वो शादी के बाद भी जॉब कर रही हैं. रियल लाइफ में दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम ऊर्जा है.
'बाबू मोशाय' फिल्म की शूटिंग के दौरान जीतू की मुलाकात सलमान खान से हुई थी, तब उन्होंने सलमान से पूछा था कि "भाई मैं शादी कर रहा हूं आप कब करेंगे" इस पर सलमान ने कहा, "तू कर ले भाई मैं बाद में करुंगा."
जीतू ने 2011 में आए शो 'चिड़ियाघर' से टीवी पर अपना डेब्यू किया था. ये शो 6 साल तक चला था, जिसमें सुमित अरोड़ा, परेश, शिल्पा शिंदे, देबिना बनर्जी और राजेंद्र गुप्ता जैसे कलाकार नजर आए थे.
जीतू को उनके लोकप्रिय किरदार गधा प्रसाद के लिए बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल और फेवरेट एक्टर जैसे कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो जीतू 'चिड़ियाघर' के बाद 'जीजाजी छत पर कोई है' टीवी शो में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वो साल 2021 में आई फिल्म 'उर्फ घंटा' में दिखाई दिए थे.