12 Aug 2025
Photo: Instagram @zeetv
देसी लाइफ पर बेस्ड शो 'छोरियां चली गांव' फैंस को एंटरटेन कर रहा है. ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध छोड़ ये 11 हसीनाएं शो में धमाल मचा रही हैं.
Photo: Screengrab
देसी लाइफ को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं. मिट्टी के घर में रहने से लेकर चूल्हा चौका तक करने लगी हैं.
Photo: Screengrab
शो में इन हसीनाओं को अपनी जगह बनाए रखने के लिए खास चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अब उन्हें नया टास्क मिला है.
Photo: Screengrab
यहां इन शहरी हसीनाओं को गोबर इकट्ठा कर अग्निपरीक्षा देनी है. अनीता हसनंदानी, डॉली जावेद, सुरभि, सुमुखी गांव-गांव जाकर गोबर मांग रही हैं.
Photo: Instagram @zeetv
गोबर ढूंढ़ने में सबकी हालत खराब हो चुकी है. वो गांववालों से गोबर इकट्ठा कर टास्क जीतने की कोशिश में हैं.
Photo: Screengrab
गोबर के नाम से दूर भागने वाली ये हसीनाएं आज इसी गोबर में लोटपोट होती दिखी हैं. गोबर में उनके हाथ, कपड़े सने हुए हैं.
Photo: Screengrab
गोबर उठाते वक्त शुरुआत में इन हसीनाओं की हालत खराब हो जाती है. लेकिन फिर भी वो हार नहीं मानतीं, चीखते-चिल्लाते हुए गोबर उठाती हैं.
Photo: Screengrab
गोबर को इकट्ठा कर इन हसीनाओं को उपले बनाने हैं. फिर अपने नाम की वॉल पर इन्हें चिपकाना है. देखना होगा ये टास्क कौन जीतता है.
Photo: Screengrab