15 March, 2023 Photos: Instagram

छवि मित्तल ने बच्चों को किया Kiss, ट्रोल्स बोले- बंद करो चाइल्ड अब्यूज, भड़कीं एक्ट्रेस

छवि ने लगाई यूजर की क्लास

एक्ट्रेस छवि मित्तल एक बार फिर हेटर्स के निशाने पर हैं. इस बार वे अपने बच्चों को Kiss करने की वजह से ट्रोल हो रही हैं.

लेकिन एक्ट्रेस भी कहां चुप बैठने वाली थीं. छवि ने इंस्टा पर लंबा पोस्ट लिख ट्रोल्स की क्लास लगाई है.

एक यूजर ने छवि के बच्चों को Kiss करने की तस्वीर पर भद्दा कमेंट किया था. भड़कीं एक्ट्रेस ने इस कमेंट का स्क्रीनशॉट पोस्ट में शेयर किया.

यूजर ने लिखा था- थंबनेल इमेज के लिए डिस्लाइक करें. हमें अपने बच्चों को ऐसे Kiss नहीं करना चाहिए. इसे मैं चाइल्ड अब्यूज मानता हूं. सॉरी.

जवाब में छवि ने अपने दोनों बच्चों को Kiss करते हुए कई फोटोज शेयर कीं. जिन लोगों ने छवि को सपोर्ट किया उनके कमेंट्स का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट में डाला.

 कैप्शन में लिखा- कल्पना से परे है कैसे कुछ लोगों को मां के बच्चे को Kiss करने पर आपत्ति हो सकती है. जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया, उन्होंने मानवता का समर्थन किया है.

''अपने बच्चों को मुंह पर Kiss करते हुए कुछ और तस्वीरें शेयर कर रही हूं. क्योंकि नहीं जानती उनके लिए अपने प्यार को कैसे सीमित करूं.''

''मैंने उन्हें लोगों को दुख पहुंचाना नहीं सिखाया है. खासतौर जिन्हें वे प्यार करते हो. मैं जानना चाहती हूं बतौर पेरेंट आपकी लव लैंग्वेज क्या है?''

छवि मित्तल के इस पोस्ट की लोगों ने सराहना की है. यूजर्स ने छवि को हेटर्स के निगेटिव कमेंट्स पर ध्यान न देने की सलाह दी.