कैंसर से जीती जंग, 42 साल की एक्ट्रेस को हुई एक और गंभीर बीमारी, दर्द में बीत रही जिंदगी

6 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस कैंसर से जंग जीतने के बाद अब एक नई बीमारी का सामना कर रही हैं. छवि ने इस बात का खुलासा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया था. उन्होंने बताया था कि वो Costochondritis से पीड़ित हैं.

दर्द में जी रहीं एक्ट्रेस

अब 42 साल की छवि मित्तल ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जो मुझे हो रहा है वो कैंसर के इलाज के साइड एफेक्ट्स है.'

उन्होंने आगे कहा, 'इसकी शुरुआत पैर के फ्रैक्चर से हुई थी. मैं इसे चेक करवाने के लिए गई तो मुझे पता चला कि मेरी हड्डियां अपना कैल्शियम खो रही हैं. इसे osteopenia कहते हैं. इसका इलाज इंजेक्शन था, जो मैं लेने लगी.' 

इसके बाद छवि के साथ जो हुआ वो पहले से बुरा था. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे सीने में दर्द होने लगा. ये दर्द सीने से उठकर मेरे कंधे तक जा रहा था. जकड़न महसूस होने लगी. तो मैंने पेनकिलर लेना शुरू कर दिया.'

'बाद में मुझे पता चला कि मेरे चेस्ट कार्टिलेज में चोट है. इसका मतलब है कि सांस लेने में और बाकी चीजों में मुझे दर्द हो रहा है. मैं अपना बांया हाथ इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं. पानी की एक बोतल भरना भी मेरे लिए दर्दनाक होता है.'

छवि मित्तल के मुताबिक, इस दर्द को सिर्फ दवाओं से मैनेज किया जा सकता है. वो पिछले सात दिनों से दवाई ले रही हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनके बच्चे मुश्किल समय में उनकी मदद कर रहे हैं.

एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी बेटी मदद कर देती है. बेटा भी काम बोलो तो करता है. लेकिन मैं उसे ये नहीं समझा पा रही कि मैं उसे गोद में नहीं उठा सकती. उसे मेरी लेफ्ट साइड से दूर रहना है.'

छवि का कहना ये भी है कि वो किसी पर निर्भर नहीं हैं. कैंसर के इलाज के दौरान भी नहीं थीं. वो अपने आप से सबकुछ करने की कोशिश करती हैं. हालांकि अभी उन्हें कहीं भी जाने के लिए मदद लेनी पड़ रही है.