21 Jan, 2023 Source - Instagram

रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं 'छतरीवाली' की मिनी, इंप्रेसिव है स्टाइल 

ग्लैमरस हैं 'छतरीवाली' की मिनी

हाल ही में रीवा अरोड़ा 'छतरीवाली' में मिनी कालरा के रोल में नजर आईं. 

फिल्म में रीवा अरोड़ा के छोटे से किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. 

 रकुल प्रीत सिंह की फिल्म में रीवा की मासूमियत और सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया. 

 'छतरीवाली' में भले ही एक्ट्रेस काफी सिंपल दिखीं, लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद ग्लैमरस हैं. 

रील लाइफ के साथ-साथ रीवा अरोड़ा की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

रीवा अपनी तस्वीरों और वीडियोज से फैंस का दिल चुराती रहती हैं. 

एक्ट्रेस ‘काली तेरी’ गाने को लेकर भी चर्चा में हैं. 

‘काली तेरी’ गाने में सूरज जुमानी और रीवा अरोड़ा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. 

रीवा के स्टाइल और स्वैग के लिए आप कितने नंबर देना चाहेंगे?