27 July 2025
Photo: Instagram @vineet_ksofficial
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से मशहूर हुए एक्टर विनीत कुमार सिंह ने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है. वो अब पिता बन चुके हैं.
Photo: Instagram @vineet_ksofficial
उनकी पत्नी एक्ट्रेस रुचिरा सिंह ने बेटे को जन्म दिया है. एक्टर ने ये न्यूज अपने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने अपने बच्चे के आने की खुशी जताई.
Photo: Instagram @vineet_ksofficial
विनीत ने बेटे के जन्म का पोस्ट शेयर करके कैप्शन में लिखा, 'भगवान की दया हमपर उमड़ पड़ी है. दुनिया से आगे बढ़कर हमारी जिंदगी में छोटा सिंह दस्तक दे चुका है.'
Photo: Instagram @vineet_ksofficial
'दुनिया में आने के बाद वो अभी से हमारे दिल और दूध की बोतलों को चुराने लगा है. इस अनमोल नन्ही सी खुशी के लिए भगवान का शुक्रिया.'
Photo: Instagram @vineet_ksofficial
विनीत कुमार सिंह और रुचिरा ने अपने बच्चे को 24 जुलाई के दिन वेल्कम किया. दोनों अपनी जिंदगी के इस नए फेज की शुरुआत कर चुके हैं.
Photo: Instagram @vineet_ksofficial
एक्टर के लिए बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे बेहद खुश हैं. वो उन्हें ढ़ेर सारी बधाइयां दे रहे हैं और इस नई शुरुआत के लिए सराह रहे हैं.
Photo: Instagram @vineet_ksofficial
बात करें विनीत कुमार सिंह के वर्क फ्रंट की, तो एक्टर की सीरीज 'रंगीन' हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. उन्हें अपने काम के लिए बहुत तारीफें भी मिल रही हैं.
Photo: Instagram @vineet_ksofficial