बेटे का पिता बना एक्टर, पत्नी का दर्द देख हुई तड़प, काम से लिया ब्रेक, बोला- कहीं नहीं जाना...

30 JULY 2025

Photo: Instagram @vineet_ksofficial

‘छावा’ फेम एक्टर विनीत कुमार सिंह हाल ही में पिता बने हैं. उनकी पत्नी रुचिरा ने एक नन्हे से राजकुमार को जन्म दिया है. 

पेटरनिटी ब्रेक पर विनीत

Photo: Instagram @vineet_ksofficial

कपल खुशी से झूम रहा है, लेकिन विनीत को पत्नी के दर्द का भी एहसास है. इसलिए उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर उनका ध्यान रखने का फैसला लिया है. 

Photo: Instagram @vineet_ksofficial

न्यूज 18 से विनीत ने कहा कि अभी मेरा सारा ध्यान अपने परिवार पर है. मैंने जानबूझकर काम से समय निकाला क्योंकि मैं एक भी पल मिस नहीं करना चाहता था.

Photo: Instagram @vineet_ksofficial

प्रेग्नेंसी के दौरान भी, मैंने कोशिश की कि मैं हर समय रुचिरा के साथ रहूं. जल्दी काम निपटाकर, रुचिरा के हर चेकअप पर साथ जाना, जितना हो सके उतने तरीके से मदद करने की कोशिश की. 

Photo: Instagram @vineet_ksofficial

विनीत आगे बोले कि इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. जब पहली बार अपने बेटे को देखा, सब कुछ बदल गया. मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा महसूस करूंगा. उसकी हर मुस्कान मेरे लिए बेहद खास है.

Photo: Instagram @vineet_ksofficial

विनीत ने शेयर किया कि मैं अब भी खुद को इस बदलाव में ढाल रहा हूं, सीख रहा हूं, लेकिन ये सबसे खूबसूरत एहसास है. लोग कहते हैं कि माता-पिता बनने के बाद आपकी दुनिया बदल जाती है और ये मुझे समझ में आया है. 

Photo: Instagram @vineet_ksofficial

विनीत ने साथ ही बताया कि उन्हें पत्नी के दर्द का पूरा एहसास है. वो बोले- अब जब हमारा बेटा आ गया है, जिम्मेदारी का एहसास और गहरा हो गया है.  हम दोनों इसे साथ जी रहे हैं और मैं कहीं और नहीं जाना चाहता.

Photo: Instagram @vineet_ksofficial

ये फेज केवल बच्चे को संभालने का नहीं है, बल्कि मां को भी समय और जगह देने का है. रुचिरा ने बहुत कुछ झेला है, और उनके साथ हर तरह से खड़े रहना मेरे लिए बहुत जरूरी है.

Photo: Instagram @vineet_ksofficial

बता दें, 24 जुलाई 2025 को विनीत ने अनाउंस किया था कि वो बेटे के पिता बने हैं. शादी के 4 साल बाद कपल ने ये गुड न्यूज शेयर की. 

Photo: Instagram @vineet_ksofficial