22 घंटे नॉनस्टॉप शूट, बिना नींद-छुट्टी के किया काम, महीनों में अमीर हुआ एक्टर, खरीदा घर-गाड़ी

13 Aug 2025

Photo: Instagram @chetan_hansraj

टीवी इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा था, जब एक्टर्स को घंटों तक नॉनस्टॉप काम करना पड़ता था. चेतन हंसराज ने खुद का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

चेतन का खुलासा

Photo: Instagram @chetan_hansraj

चेतन ज्यादातर निगेटिव रोल में दिखे हैं. एक्टर ने बताया कि वो वक्त काफी डिमांडिंग था. बावजूद इसके वो उस फेज को अपना बेस्ट पीरियड मानते हैं.

Photo: Instagram @chetan_hansraj

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में चेतन ने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो एक वक्त पर तीन शोज (कुसुम, कहानी घर घर की, क्या हादसा क्या हकीकत) में काम कर रहे थे.

Photo: Instagram @chetan_hansraj

वो कहते हैं- मैं नॉनस्टॉप काम कर रहा था. शुरुआत में मैंने 2-3 साल में 22 घंटों तक शूट नॉनस्टॉप शूट किया था. जब भी मौका मिलता मैं नींद ले लेता था.

Photo: Instagram @chetan_hansraj

शॉट्स के बीच में मैं सोया करता था. मेरा वर्क शेड्यूल इसी तरह से रहता था. मुश्किल से ही छुट्टी मिला करती थी.

Photo: Instagram @chetan_hansraj

1 या 2 हफ्ते में छुट्टी मिलती थी, वो भी तब जब थकान ज्यादा हो जाती थी. वरना तो हम लगातार काम करते थे. एक सेट से दूसरे सेट पर जाते थे.

Photo: Instagram @chetan_hansraj

चेतन इतना स्ट्रगल करने के बाद भी उन शूटिंग डेज को कोसते नहीं हैं. उनके मुताबिक, ये उनकी जिंदगी का शानदार एक्सपीरियंस था.

Photo: Instagram @chetan_hansraj

वो कहते हैं- जब 2004 में मेरा करियर शुरू हुआ था, मेरा बैंक बैलेंस इतना अच्छा नहीं था. मैं आर्थिक रूप से कमजोर था.

Photo: Instagram @chetan_hansraj

लेकिन साल के अंत होने तक मैंने शादी कर ली. बांद्रा में घर लिया. कार खरीदी. वो मेरी पहली कार थी. मेरी जिंदगी काफी बदल चुकी थी.

Photo: Instagram @chetan_hansraj