16 Jan, 2023
(PC: Cheslie Kryst Instagram)
जब 29वीं मंजिल से कूद गई ये स्टार, अमेरिका ने पहनाया था खूबसूरती का ताज
मिस यूनिवर्स 2023 के मंच पर दिवंगत फॉर्मर मिस यूएसए 2019 Cheslie Kryst की मां ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया.
Cheslie Kryst ने मिस यूएसए 2019 बनने के बाद पिछले साल सुसाइड कर ली थी. वे सिर्फ 30 साल की थीं.
Cheslie Kryst ने जनवरी 2022 में अपनी बिल्डिंग के 29वें फ्लोर से कूदकर अपनी जान दे दी थी.
Cheslie Kryst ने जान देने से कुछ घंटों पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट भी की थी.
पोस्ट में उन्होंने लिखा था- 'May this day bring you rest and peace.'
Cheslie Kryst के सुसाइड का कारण मानसिक तनाव को बताया गया.
दिवंगत फॉर्मर मिस यूएसए की मां ने एक बयान में कहा था कि उनकी बेटी डिप्रेशन से जूझ रही थी.
Cheslie Kryst ने हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनने पर उनके साथ कई तस्वीरें भी शेयर की थीं.
ये भी देखें
ट्यूमर के दर्द में दीपिका, अब कैसी है हालत? पति शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- उनकी सर्जरी...
4 शादियां-कई गर्लफ्रेंड्स, प्यार में 'इमोशनल फूल' बना एक्टर, बोला- मानता हूं कि...
ऐश्वर्या के पाउट-फ्लाइंग Kiss पर फिदा फैन्स, रेड कार्पेट पर लूटी लाइमलाइट, बोले- परफेक्ट...
'आंखें फटी रह गईं', जब कान्स में ऐश्वर्या को देख बोले थे अभिषेक, देखकर फैंस हुए इम्प्रेस