2 मई 2024
क्रेडिट: AFP/Getty/Reuters
हॉलीवुड की फेमस सिंगर और एक्ट्रेस Cher पिछले काफी वक्त से रैपर अलेक्जेंडर एई एडवर्ड्स को डेट कर रही हैं. दोनों की उम्र में 40 साल का फर्क है.
77 साल की Cher, 38 साल के अलेक्जेंडर के साथ साल 2022 से रिश्ते में हैं. एक शो पर उनसे पूछा गया कि वो खुद से छोटी उम्र के लोगों को डेट क्यों करती हैं.
'द जेनिफर हडसन शो' पर Cher ने इस बात का जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैं खुद से छोटी उम्र के मर्दों के साथ इसलिए रहती हूं, क्योंकि मेरी उम्र के मर्द बूढ़े है... अब वो सब मर चुके हैं.'
'लेकिन पहले वो लोग मुझसे बात करने से डरते थे, और फिर खुद से छोटे मर्द ही बचे.' Cher ने कहा कि यंग लड़के बोल्ड होते हैं, जिन्हें उन्हीं के जैसी महिलाओं से पाला-पोसा है.
Cher की डेटिंग हिस्ट्री काफी पॉपुलर रही है. उन्होंने अमेरिका के पूर्व रिप्रेजेंटेटिव सनी बोनो और म्यूजिशियन ग्रेग ऑलमैन से शादी की थी.
इसके अलावा उनका नाम एक्टर टॉम क्रूज, वारेन बीटी और म्यूजिशियन जीन सिमन्स के साथ जुड़ चुका है. पॉपुलर सिंगर एल्विस प्रेसली को Cher ने अपने वक्त में रिजेक्ट कर दिया था.
इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं नर्वस थी और मैं उनके आसपास के लोगों को जानती थी. और ऐसा नहीं है कि वो बुरे लोग थे. मैं बस एल्विस की रेपुटेशन को लेकर नर्वस थी.'
इससे पहले अलेक्जेंडर एडवर्ड्स संग अपने रिश्ते के बार में Cher ने 2023 में बात की थी. उन्होंने बताया था कि अलेक्जेंडर ने उन्हें एक फैशन वीक इवेंट के दौरान डेट करना शुरू किया था.
Cher ने कहा था, 'मैंने उन्हें कहा था कि आपके लिए सही नहीं हूं. पहली बात तो ये कि मैं लगभग 100 साल की हूं. दूसरा तुम्हारे दोस्तों ने तुम्हें मेरे साथ देखा तो वो तुम्हें अच्छा नहीं समझेंगे.'
इसके जवाब में अलेक्जेंडर एडवर्ड्स ने कहा था कि वो खुद इस बात को जज कर लेंगे. इसके बाद दोनों के रोमांस की शुरुआत हुई थी. अब वो साथ में काफी खुश हैं.