7 Aug 2025
Photo: Instagram/@anushkasharma
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, बॉलीवुड के साथ-साथ स्पोर्ट्स फैंस के भी फेवरेट कपल हैं. दोनों ही अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत करते हैं.
Photo: Instagram/@anushkasharma
विराट और अनुष्का दोनों ही अपनी डाइट को लेकर बेहद स्ट्रिक्ट हैं और दोनों ही लगभग एक दशक से से वेगन डाइट फॉलो कर रहे हैं. इस बीच फेमस सेलिब्रिटी शेफ हर्ष दीक्षित ने कपल से जुड़ा हिस्सा सुनाया है.
Photo: Instagram/@anushkasharma
शेफ हर्ष ने बताया साल 2019 में विराट और अनुष्का ने अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए उनके खाने को चुना था. तब हर्ष को ऐसी डिश बनाने थी जो स्नेक (सांप) वाइन और स्नेक मीट से बनती है.
Photo: Instagram/@anushkasharma
हॉलीवुड रिपोर्टर संग बातचीत में शेफ हर्ष ने कहा, 'दिसंबर 2019 में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एनिवर्सरी के लिए मैंने ट्विस्ट के साथ Pho बनाया था.'
Photo: Instagram/@chefharsh
Pho, ट्रेडिशनल वियतनामी डिश है, जिसे नॉन वेजिटेरियन सामग्री के साथ बनाया जाता है. लेकिन विराट और अनुष्का के वेगन होने के चलते हर्ष ने इसमें बदलाव किए थे. उन्होंने डिश को राइस नूडल के साथ ग्लूटन फ्री बनाया था.
Photo: Instagram/@anushkasharma
हर्ष ने आगे कहा, वियतनाम के खाने में स्नेक वाइन और स्नेक मीट का भी काफी इस्तेमाल होता है. लेकिन वेगन लोगों को ये कैसे खिलाया जाए?'
Photo: Instagram/@anushkasharma
हर्ष ने बताया कि उन्होंने सांप के बजाए स्नेक गार्ड, जिसे हिंदी में चिचिड़ा या सर्प लौकी कहते हैं, उससे डिश को तैयार किया था. शेफ के मुताबिक, उनका मकसद कपल के हिसाब से चीजों को तैयार करना था.
Photo: Instagram/@anushkasharma
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं- एक बेटी वामिका और एक बेटा अकाय. दोनों बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट हो गए हैं.
Photo: Instagram/@anushkasharma