2 Mar 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

  'चीनी कम' एक्ट्रेस को मंगेतर ने किया Kiss, फैंस बोले- आराध्या लग रही हो 

'चीनी कम' फेम चाइल्ड एक्ट्रेस स्विनी खरा ने बॉयफ्रेंड उर्विश देसाई संग सगाई कर ली है. 

स्विनी खरा ने की सगाई

स्विनी खरा ने सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की और हर किसी का दिल खुश कर दिया. 

वहीं अब एक्ट्रेस ने इंगेजमेंट की कुछ अनसीन पिक्चर्स शेयर की हैं, जिसमें वो मंगेतर संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. 

सगाई की अनसीन पिक्चर्स में उर्विश देसाई, स्विनी खरा को Kiss करते दिख रहे हैं. 

उर्विश देसाई और स्विनी खरा की तस्वीर खुशनुमा और दिल छू लेने वाली हैं, जिस पर सभी फैंस प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं. 

यही नहीं कई यूजर्स स्विनी खरा को आराध्या बच्चन भी समझ बैठे. एक यूजर ने स्विनी खरा की इंगेजमेंट पिक्चर्स पर कमेंट करते हुए कहा कि पहली नजर में ऐसा लगा कि वो ऐश्वर्या राय की बेटी हैं. 

यूजर्स का कहना है कि 24 साल की स्विनी खरा को कोई पहली बार देखगा, तो दूर से उनमें आराध्या की झलक दिखाई देगी.

स्विनी खरा परिणीता, चिंगारी, चीनी कम और पाठशाला जैसी तमाम बॉलीवुड मूवीज में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो टीवी शो  बा बहू और बेबी में भी नजर आई थीं. 

टेलीविजन और फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब स्विनी खरा, उर्विश देसाई के साथ लाइफ में आगे बढ़ने जा रही हैं.