18 June 2025
Credit: Charu Asopa
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस चारु असोपा सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्स हस्बैंड राजीव सेन संग इनकी यूट्यूब पर जुबानी जंग चल रही है.
दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. चारु, बेटी जिएना को लेकर बिकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं, जहां उन्होंने खुद का घर भी बनाया है.
हाल ही में राजीव ने चारु पर आरोप लगाया था कि वो अपने पास्ट ट्रॉमा से बाहर नहीं आ पाई हैं, जिसकी वजह से चारु उनके साथ ये सब कर रही हैं.
चारु ने अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने राजीव पर ताना मारा है. पढ़कर तो यही लग रहा है. चारु सोशन मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा है- डार्क रियलिटी है. जब आप किसी की जिंदगी बर्बाद करते हो वो भी झूठ, झूठी उम्मीद और वादों से.
तो समझ लेना कि आप ये सब करके एक उधार ले रहे हो. ये सबकुछ आपके पास वापस आएगा वो भी इंटरस्ट के साथ. याद रखना.
बता दें कि चारु, बिकानेर में परिवार के साथ रहकर खुद का क्लोदिंग बिजनेस चला रही हैं. वो ऑनलाइन सूट और राजस्थानी साड़ियां बेच रही हैं.