सुष्मिता सेन की भाभी हुईं सुपर स्लिम, प्रेग्नेंसी फैट बिल्कुल गायब
चारु असोपा 1 नवंबर 2022 को मां बनी थीं. उनकी बेटी जियाना 1 साल से ज्यादा की हो गई हैं.
प्रेग्नेंसी फैट चारु ने काफी पहले कम कर लिया था. लेकिन अब वे पहले से बेहद स्लिम हो गई हैं.
चारु की लेटेस्ट तस्वीरों से इसका सबूत मिलता है. फोटोज में चारु सुपर स्लिम लग रही हैं.
चारु फोटोज में ग्रे आउटफिट में नजर आ रही हैं. इनमें वे स्टनिंग लगीं.
चारु की ये तस्वीरें फैंस के बीच छाई हुई हैं. वे चारु को प्रीटी, स्टाइलिश बता रहे हैं.
कई यूजर्स ने तो चारु से उनकी फिटनेस का राज भी पूछा है. चारु कैंडिड पोज देती दिखीं.
चारु पोस्ट प्रेग्नेंसी और शादी में तनाव को बीच अब फुल फ्लेज्ड काम पर लौट चुकी हैं.
उनका पूरा फोकस बेबी जियाना की पेरेंटिंग पर है. चारु नए घर में भी शिफ्ट हुई हैं.
बेटी की वजह से चारु और राजीव के बीच बातचीत होती है. वैसे दोनों अलग हो चुके हैं.