तलाक के बाद एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का घर, महंगी शॉपिंग करने पर हुई ट्रोल, बोली- मैं गरीब...

30 Apr 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी लाइफ में नया चैप्टर शुरू कर चुकी हैं. चारु मुंबई छोड़कर अब बेटी संग अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं. 

ट्रोल्स को चारु का जवाब

चारु ने मुंबई छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था कि तलाक के बाद मुंबई में अकेले खर्च उठाना उनके लिए मुश्किल हो गया था. उन्हें हर महीने 1 से डेढ़ लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे थे. इसी वजह से उन्होंने मुंबई छोड़ा. 

लेकिन नए व्लॉग में चारु अपने नए घर के लिए शॉपिंग करती दिखीं, जिसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

लोगों ने कहा कि पहले तो चारु कह रही थीं कि उन्हें पैसों की तंगी है, तो फिर इतनी शॉपिंग कैसे कर रही हैं. अब ट्रोलिंग पर चारु ने भी जवाब दिया. 

चारु बोलीं- मैं आप लोगों को लगातार अपडेट दे रही हूं. लोग कमेंट करते हैं कि मैं फ्लाइट से क्यों ट्रैवल कर रही हूं, ट्रेन से क्यों नहीं जाती. 

ब्रैंड ने मुझे इनवाइट किया था और फ्लाइट बुक करने को कहा. कुछ लोगों ने मेरी शॉपिंग वाले वीडियो पर कमेंट किया- ये तो गरीब है. पहली बात...मैंने कभी नहीं बोला कि मैं गरीब हूं.

भगवान के शुक्र से मैं अच्छा कर रही हूं. मुझे किसी की सिंपैथी नहीं चाहिए. मैंने टीवी से ब्रेक लिया है, ताकि दूसरी चीजों को एक्सप्लोर कर सकूं. ये मेरा फैसला था. 

चारु ने कहा कि वो बजट में रहकर ही पैसे खर्च कर रही हैं. वो सभी चीजें सोच समझकर खरीद रही हैं. चारु ने कहा कि जिनके पास अनगिनत पैसा होता है, वो इंसान कुछ भी चुन सकता है. लेकिन उन्हें बजट की वजह से थोड़ा अलर्ट रहना पड़ता है. 

चारु ने ये भी बताया कि उन्होंने लोन लेकर नया घर खरीदा है. एक्ट्रेस बोलीं- मैं घर की जो अभी EMI दे रही हूं, वो उतनी ही हैं, जितना मैं मुंबई में किराया दे रही थी.

किराया हर साल बढ़ता था, लेकिन EMI उतनी ही रहती है. यही फायदा है. मैंने एसी खरीदा है. मैं नए घर में जियाना के लिए प्ले एरिया बना रही हूं. मुझे अच्छा फ्रिज भी मिल गया है, जो थोड़ा महंगा है. मैं धीर-धीरे सब खरीद रही हूं.

चारु की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी. लेकिन 2023 में दोनों का तलाक हो गया था.