एक्ट्रेस चारु असोपा परफेक्ट मदर हैं. वे अपनी लिटिल प्रिंसेस जियाना संग क्वॉलिटी टाइम बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
चारु ने नए व्लॉग में उन हेटर्स की क्लास लगाई है जो उनकी बेटी को ट्रोल कर रहे हैं. लोगों ने जियाना के अभी तक बात नहीं करने पर सवाल उठाए थे.
व्लॉग में जियाना अपने पिता राजीव से मिलती है. फैमिली रीयूनियन होता है. जियाना को उसके पापा खूब पैंपर करते हैं.
वीडियो के आखिर में चारु ने हेटर्स से कहा कि हर किसी की जर्नी अलग होती है. हर बच्चा अलग होता है. ऐसा नहीं है कि जियाना बात नहीं करती.
जियाना बोलती है जब वो कैमरा पर नहीं होती. वीडियो बनाते वक्त हम उसे बोलने के लिए फोर्स नहीं कर सकते.
चारु ने कहा- मैं जियाना के कई मोमेंट्स को कैमरे पर रिकॉर्ड नहीं करती. क्योंकि मैं उन्हें उसके साथ एंजॉय करने में बिजी होती हूं.
''बहुत समय से मुझे कमेंट्स आ रहे कि जियाना बात क्यों नहीं करती, बोलती क्यों नहीं. जियाना सब बोलती है. मां-पापा, दादा-दादी सब बोलती है. जियाना समझदार है.''
चारु ने कहा कि इस दुनिया में सबसे आसान है किसी को जज करना. ये व्लॉग देखने के बाद कई सारे लोगों ने चारु को सपोर्ट किया है.
यूजर्स ने जियाना पर प्यार भी लुटाया. उन्होंने लिटिल प्रिंसेस को डार्लिंग और ए़डोरेबल बताया.