बीकानेर में Villa बना रही एक्ट्रेस, ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क, बोली- दुनियादारी से दूर...

21 Apr 2025

Credit: Charu Asopa

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा, मुंबई छोड़ चुकी हैं. काफी समय से ये चर्चा न्यूज में हो रही है. चारु, अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं. 

ट्रोल्स को चारु का जवाब

हालांकि, चारु का कहना है कि वो मुंबई काम के सिलसिले में आती-जाती रहेंगी, लेकिन बीकानेर में वो पर्मानेंटली शिफ्ट हो गई हैं. 

चारु सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, अब वो सूट-साड़ी और ब्यूटी का सामान ऑनलाइन बेच रही हैं, जिससे वो पैसा कमा रही हैं. बेटी के साथ चारु, बीकानेर में रहेंगी. 

यूट्यूब व्लॉगिंग के जरिए वो अपने फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट भी देती नजर आती हैं. हाल ही में चारु ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

चारु ने कहा- मैं अब किसी से अटैच नहीं होती. और ट्रोलिंग से मुझे फर्क पड़ना अब बंद हो चुका है. मैं अब काफी शांति से रह रही हूं. दुनियाभर की दुनिया-दारी से दूर.

"कितना अच्छा लग रहा है. जब आप सारी दुनिया-दारी से बाहर हो जाते हो तो कोई भी आपके बारे में कुछ भी बोले, कुछ भी कहे, कुछ भी सोचे, फर्क नहीं पड़ता."

"क्योंकि आप जानते हैं कि आप एक शांति भरी जगह पर हैं. आपके मन के अंदर शांति है तो बाहर कितना भी हल्ला हो, आपको फर्क नहीं पड़ता."